Maharajganj

विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एजेंटों के खिलाफ कसेगा गैंगस्टर एक्ट के तहत का शिकंजा, जब्त होगी काली कमाई

 

पिछले दो साल में 166 एजेंटों के खिलाफ 98 केस में कार्रवाई कर चुकी है पुलिस, फिर भी नहीं थम रहा धोखाधड़ी का मामला 

 

विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी के मामलों को देख एसपी ने शुरू कराया आपरेशन कबूतरबाज 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- विदेश भेजने के नाम पर लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाने वाले एजेंटों के खिलाफ जिले में आपरेशन कबूतरबाज शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत ऐसे एजेंटों को चिन्हित कर उनके खिलाफ गुंडा एक्ट व गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई शुरू कर दी गई है जिनके खिलाफ विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का कई केस दर्ज हो चुका है। ऐसे एजेंटों का पूरा ब्यौरा तैयार कर लोगों को सचेत किया जाएगा कि वह अधकृत एजेंट के माध्यम से ही विदेश जाने के लिए आवेदन करें। एसपी डॉक्टर कोस्तुभ ने बताया कि आपरेशन कबूतरबाज चलाया जा रहा है। आये दिन विदेश भेजने के नाम पर अनाधिकृत एजेण्टों आदि के द्वारा ठगी/धोखाधड़ी करके फर्जी वीजा आदि देकर धन की उगाही करने एवं विदेशों में जिस कार्य के लिए भेजा जाता है, वहां वह कार्य न मिलने की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। एसपी ने बताया कि वर्ष 2022 से अब तक ऐसे 166 व्यक्तियों के विरुद्ध जनपद में 98 अभियोग भी पंजीकृत कराया गया है, परन्तु जनता को इन व्यक्तियों के बारे में जानकारी न होने के कारण  ऐसे व्यक्तियों से सम्पर्क कर वे ठगी के शिकार हो रहे हैं। जिसके अन्तर्गत विगत में पंजीकृत अभियोगों में नामजद/प्रकाश में आये अभियुक्तों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी एवं गुण्डा एक्ट व ऐसे व्यक्ति जिनके द्वारा उक्त प्रकार के अपराध बार-बार किये जा रहे हैं, उनको चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही कराते हुए उनके द्वारा अपराध के माध्यम से अर्जित की गयी सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। ऐसे व्यक्तियों से जनता के व्यक्तियों को बचने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जायेगा। जनता के व्यक्तियों से अपील है कि ऐसे व्यक्तियों से बचे एवं अधिकृत एजेण्ट/फर्म के माध्यम से ही विदेश जाने के लिए आवेदन करें।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची